Corona Vaccination: वैक्सीन लगवाने के लिए मची भगदड़, 200 डोज के लिए पहुंचे 600 लोग | वनइंडिया हिंदी

2021-07-02 310

There was a sudden stampede at the vaccination center in Lodhikheda, Chhindwara, Madhya Pradesh. As soon as the gate opened, people climbed on each other. It was difficult to control the crowd. In such a situation, the vaccine is not available in sufficient quantity. When people came to know that there are only 200 doses here, the matter got worse. About 600 people were present at the center for vaccination. It is being told that as soon as the gate opened, a stampede broke out here.

मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा के लोधीखेड़ा में वैक्सीनेशन सेंटर पर अचानक भगदड़ मच गई. गेट खुलते ही लोग एक दूसरे पर चढ़ पड़े. भीड़ पर काबू पाना मुश्किल नज़र आया. इस तरह के हालात पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होना है. जब लोगों को पता चला कि यहां केवल 200 डोज है तो मामला बिगड़ गया. वैक्सीनेशन के लिए करीब 600 लोग सेंटर पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि गेट खुलते ही यहां भगदड़ मच गई.

#CoronaVaccination #MP #Chhindwara

Videos similaires